श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण 30 नवंबर तक निशुल्क

*श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण 30 नवंबर तक निशुल्क
देवरिया 26 नवम्बर। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया है कि निर्माण श्रमिकों/ मनरेगा श्रमिकों का पंजीकरण/ नवीनीकरण 30 नवंबर तक नि:शुल्क किया जाएगा इसके लिए श्रमिकों को कोई शुल्क इस अवधि तक जमा नहीं करना होगा ।
शासन द्वारा यह व्यवस्था कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत की गई है ।ऐसे श्रमिक जिनका पंजीकरण/नवीनीकरण नहीं हो पाया है वे अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र,कामन सर्विस सेंटर e-district पर जाकर अपना पंजीकरण निवीनीकरण अवश्य ही करा ले और श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमिक हितार्थ योजनाओं का लाभ उठाएं।
पंजीकरण हेतु श्रमिक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए, पंजीकरण कराते समय अपना मोबाइल ले जाना न भूलें पंजीयन के समय ओटीपी मोबाइल नंबर पर आएगा। उन्होंने पंजीकरण के लिए आवश्यक अभिलेखों के विवरण में बताया कि प्रपत्र 25, एक पासपोर्ट साइज फोटो, स्वप्रमाणित आधार कार्ड की छाया प्रति, स्वप्रमाणित बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा विगत 1 वर्ष में 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किए जाने का स्वघोषणा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा । उन्होंने श्रमिकों को इस कार्य में प्राथमिकता देते हुए उक्त समयावधि का लाभ उठाए जाने की अपेक्षा की है ।