गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक खंड द्विवार्षिक निर्वाचन के मतदान कार्य हेतु कार्मिक हुए प्रशिक्षित

गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक खंड द्विवार्षिक निर्वाचन के मतदान कार्य हेतु कार्मिक हुए प्रशिक्षित।
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र मिश्रा
देवरिया
26 नवम्बर।आगामी 1 दिसंबर को गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के द्विवार्षिक निर्वाचन के मतदान कार्य को सकुशल , निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर टाउन हॉल ऑडिटोरियम में तैनात मतदान कार्मिकों, माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान सभी जुड़े कार्मिकों को प्रशिक्षित करते हुए कहा गया कि वे अपने दायित्व को भलीभांति समझ ले और मतदान की प्रक्रियाओं की जानकारी कर ले। प्रशिक्षण में जो भी बताया जा रहा है उसकी जानकारी ही उस दिन मतदान कराने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में उपयोगी होगा । इसलिए मतदान की बारीकियों को प्रशिक्षको द्वारा जो बताया जा रहा है उसे पूरी तरह से भिज्ञ हो ले।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव उपरोक्त अपेक्षाओं के साथ पीठासीन अधिकारियों, मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देशित किया की वे पूरे मनोयोग से मतदान कार्य को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएंगे ।
प्रशिक्षण कर्ता निशेष कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री कृष्ण पांडेय, परियोजना निदेशक महेश नारायण पांडेय,एलडीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव आदि ने मतदान की बारीकियों से अवगत कराया ।
ज्ञातव्य हो कि मतदान कार्य को संपन्न कराने हेतु रिजर्व सहित 19 मतदान पार्टियां व 19 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है।