सपा नेता का काम्पलैक्स बुलडोजर से तोड़ा गया
सपा नेता का काम्पलैक्स बुलडोजर से तोड़ा गया ।
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी पर लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था हमला।
उत्तर प्रदेश सरकार माफिओ पर शक्त कार्यवाही की पक्षधर ।
रिपोर्ट एस0एन0त्रिपाठी
सपा नेता तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के तीन तल के बने काम्पलैक्स को बुलडोजर लगा कर गिरा दिया गया, इन।पर यह आरोप था कि लगभग 10 वर्ष पूर्व वर्तमान कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पर रिमोट बम से हमला किया गया था। इन पर लगभग 20-25 मुकदमे उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र में दर्ज है । पिछले कयी वर्षो से जेल के अन्दर है ।
उत्तर प्रदेश सरकार माफिओ पर शक्त कार्यवाही करने का अभियान चला रही है । इसके तहत भूमाफिया तथा बाहुबलियो पर गाज गिर रही है । सरकार के इस अभियान से इस तरह के लोगों मे दहसत आ गयी है।