अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत
सौरिख थाना क्षेत्र के गांव नगला खेमकरण में स्थित सर्विस रोड पर उस समय दिल को दहला देने वाली घटना हो गई जब अज्ञात वाहन द्वारा बाइक में पीछे से टक्कर मार दी गई जिससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक बाल-बाल बच गया आज
सुबह सुमन कुमारी पत्नी अरविंद कुमार उम्र 50 वर्षीय निवासी उमरैन थाना एरवाकटरा जिला औरैया अपने पुत्र सौरभ के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम बरौली कोतवाली छिबरामऊ जा रही थी जैसे ही वह नगला खेमकरण पहुंची पीछे से अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे मां बेटा अचेत अवस्था में गिर गए स्थानीय निवासियों के अनुसार मौके पर ही सुमन की मौत हो गई घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस तथा चौकी इंचार्ज सकरावा रोहित सिंह उपनिरीक्षक सूरज सिंह ने पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
सौरिख भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने सुमन कुमारी को मृत घोषित कर दिया जबकि सौरभ को मामूली चोटें आई पुलिस द्वारा मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई परिजनों ने बताया अपने पुत्र के साथ सुमन अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी की तारीख तय करने ग्राम बरौली कोतवाली छिबरामऊ जा रही थी लक्ष्मी की शादी बरौली निवासी पवन मिश्रा पुत्र विमलेश मिश्रा के साथ हुई थी पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।