गोवंश से भरा ट्रक बरामद पशु तस्कर फरार 1 पशु की मौत*

गोवंश से भरा ट्रक बरामद पशु तस्कर फरार 1 पशु की मौत*
रिपोर्ट चन्द्र प्रकाश मौर्या*
गोरखपुर जनपद के गगहा क्षेत्र के हाटा मे गुरुवार को भोर में गगहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ने में कामयाबी हासिल की है पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ पशु हिंसा अधिनियम तहत के मुकदमा दर्ज किया गया है
गगहा पुलिस उस समय हरकत में आई जब मुखबिर ने बताया कि गोवंश से भरा हुआ ट्रक थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर गगहा पुलिस ने 4:00 बजे बरहलगंज से गगहा की तरफ जा रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक की गति बढ़ा दी
जिससे पुलिस को ट्रक के प्रति संदेह उत्पन्न हुआ फिर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को सरकारी अस्पताल कें सामने निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर पकड़ लिया इस बीच अंधेरे का लाभ उठाकर चालक वह तस्कर मौके से भाग निकले पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक भरे 24 गाय वह बछड़ो को बाहर निकाला तब तक एक पशु की मौत हो चुकी थी गंभीर रूप से घायल चार गोवंश का थाना परिसर में पशु चिकित्सको के देखरेख में इलाज चल रहा है पुलिस ने अज्ञात पशु तस्कर तथा वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई जुट गई है आपको बता दें गोवंश की तरस्करी आजमगढ़ और मऊ में बड़े पैमाने पर होती है गौरतलब है कि अभी चंद दिन पहले ही जिले से सटे देवरिया जनपद में भी इस तरह के पशु तस्करों का जत्था पकड़ा गया है जिसमें एक पुलिस विभाग का कर्मचारी भी शामिल था ऐसे में अब सोचने वाली बात यह है योगी सरकार के इतने सख्त निर्देश व कानून के बावजूद भी यदि को गोवंश की तरस्करी हो रही है तो कहीं ना कहीं शासन और प्रशासन की नजरें इन पशु तस्करों पर नहीं पड़ रही है ऐसे में शासन और प्रशासन को और कड़े कदम उठाते हुए पशु तस्करों से कड़ाई से पेश आने की जरूरत है जिस देश में गाय को माता कहा जाता है उसी देश में उसका कत्ल हो कोई और शर्म की बात है