किशोरियों को पैड वितरण कर किया जागरूक

किशोरियों को पैड वितरण कर किया जागरूक
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
हसेरन ब्लॉक के खरगपुर गांव के मनोज सिंह की पुत्री काब्या सिंह एक अनोखी पहल कर किशोरियों को जागरूक कर रही हैं काव्या सिंह एवं उनके संस्था रेखांकित फाउंडेशन के द्वारा ग्राम पंचायत खरगपुर के अंतिम गांव भदौरियनपुरवा को गोद ले लिया है
और इस तरह काब्या सिंह की संस्था रेखांकित फाउंडेशन मैं सम्पूर्ण ग्राम पंचायत को अपनी सेवाओ के दायरे मैं कर लिया है पैड़ गर्ल्स काब्या सिंह ने बताया कि हमने
17तारीख को भदोरियनपुरवा की किशोरियो को सेनेटरी पैड वितरित कर उन्हें इसके महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि यहाँ किशोरिया अभी तक इस सुविधा से वंचित थी उन्होंने यह घोषणा कि अगले 6 माह तक किशोरियो को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किया जायेगा हम पूरी ग्राम पंचायत मैं अपनी सेवाएं अब दे रहे है हमे जहां एक तरफ खुशी है तो दूसरी तरफ हम अपनी सेवाओं को गांव तक पहुचाने के लिए तत्पर भी है काब्या सिंह ने इस कार्य मैं सहयोग के लिए मुम्बई की संस्था आकर इनोवेशन लिमिटिड को धन्यवाद दिया इस मौके पर शिल्पी ,शिवानी , नेहा आदि किशोरियों उपस्थित रही