तेज़ हवाए और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-ब्यस्त

तेज़ हवाए और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-ब्यस्त
एस0एन0त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ रात लगभग तीन बजे से तेज हवाओं के साथ बादल की गडगडाहट के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी जो आज दोपहर तक चलती रही, इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ,लोग घरों में कैद हो गयें । कल तक जो कम कपड़े पहने रह्ते थे,वे आज गरम कपड़ो मे दिखाईं दिये
असमय आई बारिश से सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है ,फूल गोभी मे कीडे पड सकतें हैं पात गोभी सहित कई सब्जियों को नुकसान हुआ है । जो धान काट कर रखे है वे भीग गयें है, जिन खेतों मे गेहूँ की बुआई हो गयी है और जमे नहीं है उनके जमने की सम्भावना कम हो गयी है।किसान अम्बिका प्रसाद ने बताया कि आलू को अधिक नुकसान हुआ है परन्तु इससे उन किसानों को फायदा होगा अभी गेहूँ की बुआई नही की थी।