बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

इंदरगढ़ कन्नौज
बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
इंदरगढ़ क्षेत्र में देर रात हुई झमाझम बारिश से किसान हुआ बर्बाद बीती रात पुरवाई की हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से किसान परेशान हो गए
जिन्होंने कल गेहूं बोया था उसमें पानी भर जाने से गेहूं की फसल सड़ने के कगार पर वही आलू लाही सरसों की फसलों को भी नुकसान लगभग हजारों बीघा बोया गया कल गेहूं में पानी भर जाने से किसानों को काफी नुकसान हो गया
वही बेमौसम बारिश से कहीं-कहीं अभी धान की फसल पड़ी हुई है उसमें भी काफी नुकसान देखने को मिला परेशान किसान गेहूं बोकर भी पानी से हो गया परेशान पहले परेवा करके गेहूं बोया ही था की रात हुई झमाझम बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया और जिससे गेहूं सड़ने की कगार पर और किसान बर्बादी की कगार पर लेकिन भगवान जो करे वही होता बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है