कबीर पंथी अंतररराष्ट्रीय संत असंग जी महराज के आश्रम पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाये जाने से हडकंप।

कबीर पंथी अंतररराष्ट्रीय संत असंग जी महराज के आश्रम पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाये जाने से हडकंप।
रिपोर्ट देवेंद्र कुमार
जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला गोकरण नाथ अंतर्गत प्रसिद्ध कबीर पंथी आश्रम मुस्तफा बाद में बीती रात नवीन आश्रम में संत असंग साहेब की मौजूदगी में किंन्ही अज्ञात लोगों ने राइफलों से गोली चलाकर व छिटपुट आगजनी कर दहशत फ़ैलाने का प्रयास किया गया जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।
जानकारी के अनुसार मुस्तफा बाद आश्रम में बीती रात असंग साहेब आज दीपावली हेतु स्थानीय ग्रामीणों को सहभोज का आयोजन करने हेतु बैठक करने उपरांत रात्रि लगभग 10:30 बजे बैठक समाप्त कर सभी सोने चले गये।
11:30 बजे लगभग अचानक आश्रम की लाइट गुल हो गयी और किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा असंग साहेब के उस कक्ष पर टार्गेट कर गोली चलाई जिसमें संत असंग देव बैठ कर विशिष्ठ आगंतुकों से भेंट बार्ता करते हैं ।
नवीन आश्रम के मेन गेट पर डोरमैट पर भी ज्वलन शील पदार्थ डाल कर आगजनी का भी प्रयास किया गया ।
हमले की खबर मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला सबसे पहले मौके पर पहुंचे कुछ देर बाद कोतवाली इंस्पेक्टर गोला भी मौके पर पहुंच गये और जांच करने के साथ आश्रम पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
असंग साहेब ने जानकारी देते हुवे कहा कि जब से उन्होंने सनातन धर्म के रक्षार्थ सत्य प्रवचन प्रारम्भ किया है तब से कुछ अनहोनियां घटने लगी हैं लगता है कुछ लोगों को सत्य स्वीकार नहीं हो रहा है
पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल ने घटना की जानकारी देते हुवे बताया है कि बीती रात आश्रम पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाये जाने की जानकारी मिलने के बाद बाबा अनुभव दास की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है जांच जारी है ।