,एसओजी टीम एवं थाना भटनी पुलिस द्वारा लूट की घटना का अनावरण करते हुए लूट के सामान के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।*

जनपद देवरिया।*
,एसओजी टीम एवं थाना भटनी पुलिस द्वारा लूट की घटना का अनावरण करते हुए लूट के सामान के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।*
देवरिया से ज्ञानेंद्र नाथ मिश्रा की रिपोर्ट
रात्रि में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा ग्राम सवरेजी के पास वादी आकाश कुमार प्रसाद पुत्र श्री हरिअवध प्रसाद निवासी-पुरनाछापर थाना भटनी जनपद देवरिया की मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन एवं म्यूजिकल इलेक्ट्रीकल पैड लूट लिया गया था, जिसके संबन्ध में थाना भटनी पर मु0अ0सं0-173/2020 धारा-323,392,120बी भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना थानाध्यक्ष भटनी द्वारा की जा रही है। आज दिनांक 12.11.2020 को एसओजी टीम देवरिया एवं थानाध्यक्ष भटनी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छपिया जयदेव तिराहे के पास से दो मोटरसाईकिल से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिसमें एक मोटरसाईकिल UP52AB6693 सुपर स्पलैन्डर पर बैठे दो व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता 01.अर्जुन यादव पुत्र रामरती यादव निवासी-बहोरवा थाना खामपार जनपद देवरिया 02.विशाल पासवान पुत्र आल्हा प्रसाद निवासी-भाटपार हनुमानगढ़ी थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया बताया गया तथा दूसरी मोटरसाईकिल हीरो स्पलैन्डर प्रो बिना नम्बर पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम पता 03.अजमल अंसारी पुत्र इकबाल अंसारी निवासी-रामपुर लिठिया थाना-भाटपार रानी जनपद देवरिया बताया गया। अभियुक्तों के पास से बरामद मोटरसाईकिल के संबन्ध में कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा पाये, पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सुपर स्पलैन्डर मोटरसाईकिल UP52AB6693 अभियुक्त अर्जुन यादव की है, जिससे वह मिलकर दिनांक
19.09.2020 को ग्राम सवरेजी के पास से रात्रि में एक व्यक्ति से उसका मोबाईल फोन, बरामद दूसरी मोटरसाईकिल हीरो स्पलैण्डर प्रो एवं म्यूजिकल इलेक्ट्रीकल पैड लूट लिया गया था, जिसमें लूटी गयी मोबाईल फोन अभियुक्त अर्जुन यादव के पास से बरामद किया गया तथा म्यूजिकल इलेक्ट्रीकल पैड अभियुक्त विशाल की निशानदेही पर उसकी भाटपार रानी में स्थित मोटरसाईकिल की दुकान से बरामद किया गया, अभियुक्त अजमल के पास से लूट की हीरो स्पलैन्डर प्रो मोटरसाईकिल एवं एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उक्त बरामद माल की शिनाख्त वादी आकाश कुमार उपरोक्त द्वारा करते हुए अभियुक्तों की भी शिनाख्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा बरामद लूटी गयी मोबाईल फोन, मोटरसाईकिल, म्यूजिकल इलेक्ट्रीकल पैड एवं एक अदद देशी तमंचा व एक कारतूस को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों एवं बरामदगी का विवरणः-
01.अर्जुन यादव पुत्र रामरती यादव निवासी-बहोरवा थाना खामपार जनपद देवरिया के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं लूटी गयी मोबाईल फोन।
02.विशाल पासवान पुत्र आल्हा प्रसाद निवासी-भाटपार हनुमानगढ़ी थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया के पास से लूटी गयी म्यूजिकल इलेक्ट्रीकल पैड
03.अजमल अंसारी पुत्र इकबाल अंसारी निवासी-रामपुर लिठिया थाना-भाटपार रानी जनपद देवरिया के पास से लूट की मोटरसाईकिल एवं एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस