देवरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दीपावली से पूर्व अवैध पटाखों व अवैध बारूद का जखीरा बरामद।
देवरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दीपावली से पूर्व अवैध पटाखों व अवैध बारूद का जखीरा बरामद।
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र नाथ मिश्रा
बड़ी खबर देवरिया से आ रही है देवरिया जनपद के थाना रामपुर कारखाना द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध पटाखों व बारूद बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम नौतन हथियागढ़ में गाॅव के पास सरपत के झुण्ड मेें 25 बोरी पूर्ण निर्मित अवैध पटाखे, 30 बोरी अर्ध निर्मित पटाखे और लगभग 30 कि0ग्रा0 बारूद व पटाखे बनाने के अन्य सामग्री बरामद हुई है। इस संबन्ध में उक्त गांव के अभियुक्तगण नन्हे, छोटे, अनवर, सलीम और संजू के विरूद्ध थाना रामपुर कारखाना पर मु0अ0सं0-464/2020 धारा-4/5/9 विस्फोटक पदार्थ अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करायी जा रही है ।