गोरखपुर वालो को मिली सौगात

गोरखपुर वालो को मिली यह सौगात अब मिलेगा लो बोल्टेज की समस्या से मुक्ति गोरखपुर मे आये दिन शाम होते ही इन इलाकों में लो वोल्टेज और फाल्ट बढ़ जाते हैं। दोनों जगहों पर उपकेंद्र शुरू होने के बाद 25 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी।
शहर में बांस-बल्ली पर बिजली आपूर्ति से न सिर्फ दुर्घटनाएं होती हैं वरन सड़क किनारे केबल से आवागमन पर भी असर पड़ता है। मुख्यमंत्री ने 10.94 करोड़ रुपये से बांस-बल्ली की जगह तार व पोल लगाने की योजना का शुभारंभ किया है। शहर में 45 सौ से ज्यादा पोल लगाए जाएंगे।
दक्षिणांचल में अभी गोला बाजार और बड़हलगंज में ही पारेषण उपकेंद्र थे। गोला में कुछ महीने पहले ही 220 केवी के पारेषण उपकेंद्र का उद्घाटन हुआ है। खजनी में 132 केवी पारेषण उपकेंद्र की स्थापना से आसपास के पांच उपकेंद्रों को बरहुआ पारेषण उपकेंद्र पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे इलाके में निर्बाध आपूर्ति की राह आसान होगी। बिछिया और दिव्यनगर इलाके में 16 करोड़ से बनेंगे उपकेंद्र, खोराबार में 220 केवी उपकेंद्र का 103.53 करोड़ से होगा निर्माण और भविष्य लोबोल्टेज पावर कटौती बार बार लोकल फाल्ट की समस्या से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा
आपको याद दिला दे अभी भी गोरखपुर देवरिया कुशीनगर सहीत पुर्वांचल के कइ जिलो मे बिजली की सप्लाई बास बल्ली के सहारे होता है ऐसे मे सरकार का यह कदम बिजली उपभोक्ताओं के अच्छी खबर है