पत्रकार से मारपीट के मामले में दर्जनों पत्रकारो ने इकट्ठा होकर थाने में दी तहरीर

पत्रकार से मारपीट के मामले में दर्जनों पत्रकारो ने इकट्ठा होकर थाने में दी तहरीर
गोरखपुर क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील बांसगांव के उपाध्यक्ष एवं एस टी वी न्यूज़ चैनल के तहसील प्रभारी प्रहलाद मौर्या के ऊपर बीती रात बड़गो मोड,
हाटा बाजार गोरखपुर में हुए हमले के संदर्भ में आज सुबह 10:00 बजे लगभग दो दर्जन पत्रकार बंधुओं के साथ गगहा थाने पहुंचकर हमलवारों पर त्वरित कड़ी से कड़ी कार्रवाई हेतु कहां गया है, जिस पर एस ओ गगहा हमलवारो पर रोष व्यक्त करते हुए भी विश्वास दिलाया कि आज ही कार्रवाई कर सूचना दे रहा हूं |
रिपोर्ट चंद्र प्रकाश मौर्य