चेयमैन ने उठाया सर पर छठ का डाला पहुंची वथुआ रिवर फ्रंट

चेयमैन ने उठाया सर पर छठ का डाला पहुंची वथुआ रिवर फ्रंट
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया छठ सूर्योपासना व आस्था का का त्यौहार है जहां हर कोई छोटा बड़ा एक छठ के नीचे छठ घाट पहुंचकर नदी के जल में खड़ा होकर आस्ताचल गामी व उदयगामी सूर्य को अर्ध्य Sign पुत्र की लंबी आयु व सुख समृद्धि की कामना करता है
रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम अपने निवास गोला वार्ड के अपने प्रतिनिधि छठठे लाल निगम व परिजनों के बथुआ रिवर फ्रंट पहुची जहां अस्तचल गामी व उदयगामी सुर्य को अर्ध्य देखकर नगर में सुख शांति व समृद्धि की कामना की
नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि यह त्यौहार सूर्यपासना व आस्था का त्यौहार है जहां सभी आस्था के प्रति श्रद्धा रखने वाले छठ की पूजा करते हैं