स्कुटी से बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पति पत्नी की ट्रक के रौदने से हुई दर्दनाक मौत

स्कुटी से बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पति पत्नी की ट्रक के रौदने से हुई दर्दनाक मौत
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मलाहटोली वार्ड में के निवासी मुर्तुजा अंसारी व पत्नी सकीना खातून की मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन के पास एक ट्रक ठोकर लगने से दर्दनाक मौत हो गई वह अपने बेटी की शादी के कार्ड बांटने रविवार को सुबह का कपरवार जा रहे थे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया
जानकारी के अनुसार मदनपुर के मूल निवासी मुर्तजा अंसारी उम्र 50 वर्ष पुत्र एनुल हक अपने परिवार के साथ रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाह टोली में मकान बनवाकर रहते थे जहां वह रविवार के सुबह अपनी बेटी के शादी के कार्ड बांटने अपने स्कूटी U.P 52 AZ 3757 से सुबह अपनी पत्नी सकीना खातून उम्र 45 वर्ष के साथ कपरवार में अपने रिश्तेदार को अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे कि प्रातः 8:00 बजे मदनपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर महेन के पास बालू लदी ट्रक ने ठोकर मार दिया जिसमें वह बुरी तरह फंस गए लोगों के बताए अनुसार स्कूटी को दो किमी तक ट्रक में खींच लिया जहां दोनों की दर्दनाक मौत हो गई
सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष नवीन चौधरी अपने हमराही ईश्वर सोनू राहुल के साथ घटनास्थल पहुंचकर ड्राइवर सहित ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया