मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संबन्ध में ‘‘शक्ति दीदी‘‘ प्रभारी निरीक्षक एकौना द्वारा छात्राओं को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संबन्ध में ‘‘शक्ति दीदी‘‘ प्रभारी निरीक्षक एकौना द्वारा छात्राओं को किया गया जागरूक।
छात्राओं को लैंगिक समानता, गुड टच बैड टच, महिला सुरक्षा, लैगिंक समानता एवं साइबर अपराध से बचाव के संबन्ध में किया गया जागरूक।
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत आज दिनांक 21.10.2023 को पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन पर ‘‘शक्ति दीदी‘‘ प्रभारी निरीक्षक एकौना द्वारा थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत पाण्डेय माझा राजधर में स्थित हंसनाथ सिंह बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं के साथ सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री अंशुमान श्रीवास्तव को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तदुपरान्त कार्यक्रम का आयोजन कारते हुए ‘‘शक्ति दीदी‘‘ प्रभारी निरीक्षक एकौना श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संबन्ध में चर्चा करते हुए उन्हें 1090, 108, 112 के संबन्ध में जानकारी दिया गया तथा छात्राओं को गुड टच व बैड टच के संबन्ध में भी जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि यदि किसी प्रकार के बैड टच पर आप खुलकर अपने माता-पिता, अभिभावक से उसकी शिकायत करें अथवा महिलाओं की सुरक्षा हेतु जारी हेल्पलाइन नम्बर 1090 पर सूचना दर्ज कराएं कार्यवाही की जायेगी।
क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर अपराध से बचाव हेतु अपनी फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम आईडी पर हमेशा दोहरी सुरक्षा प्रणाली का उपयोग किया जाना चाहिए तथा अपने एकाउंट को लॉक कर के रखना चाहिए, जिससे कोई साइबर अपराधी आप के एकाउंट डिटेल्स के माध्यम से आप के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए साइबर अपराध न कर पाये। ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर अनावश्यक रूप से अपनी डिटेल्स नहीं भरने चाहिए एवं किसी भी अन्जान कॉल, मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से लुभावने ऑफर के साथ लिंक आदि को नहीं खोलना चाहिए व अन्जान कॉल आने पर अपनी किसी प्रकार के डिटेल्स एवं बैंक डिटेल्स नहीं बताने चाहिए एवं परिवार के सदस्यों को भी इसी तरह साइबर अपराध से बचने हेतु सुरक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। यदि कभी भी ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से आप के तथा आपके आस-पास किसी भी महिलाओं के बैंक खाते से रूपये स्थानांतरित हो जाते हैं तो तत्काल राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (छब्ब्त्च्) ने हेल्पलाइन नम्बर 1930 के माध्यम से एकीकृत मंच प्रदान किया है, जिसपर तत्काल फोन किये जाने पर बैंक खाते से स्थानांतरित हुए रूपयों के वापस आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है तथा लैंगिक समानता के संबन्ध में छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि विभिन्न लिंगों और सामुदायिक समूहों के लोगों को उनके अधिकारों की समानता का अधिकार देता है। यह समाज में न्यायपूर्ण और सामानिक व्यवस्था को स्थापित करता है। लैंगिक समानता व्यक्तियों को उनके व्यक्तिगत और आत्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। वे अपने जीवन के मार्ग को अपनी इच्छाओं और योग्यताओं के आधार पर चुका सकते हैं। लैंगिक समानता उच्च शिक्षा, व्यापार, और समाज के हर क्षेत्र में लोगों के विकास और उनकी योग्यताओं का समान अवसर प्रदान करती है। लैंगिक समानता विभिन्न समुदायों के बीच एकता और शांति को बढ़ाती है। यह आपसी समझ और सहयोग की भावना को उत्साहित करता है। लोगों को लैंगिक समानता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसके लाभों के बारे में शिक्षित करना आवश्यक है। विशेष रूप से आप छात्र और छात्राओं को इसके महत्व के बारे में समझाना जरुरी है।
इस अवसर पर प्रबन्धक श्री उदय प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता सिंह, हंसनाथ सिंह बालिका इण्टर कॉलेज, उ0नि0 ज्ञान सिंह, उ0नि0 आन्नद राव, आरक्षी संजय यादव, आरक्षी उपेन्द्र यादव, महिला आरक्षी वर्षा आदि उपस्थित रहे।