अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन को किया सम्मानित

अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन को किया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम के शिलापदृ का शिलान्यास
रूद्रपुर देवरिया आजादी के अमृत महोत्सव के स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत रुद्रपुर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठी लाल निगम द्वारा क्रांतिकारियों के गौरव गाथा को प्रकट करते हुए उन्हे अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर तत्पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों नाम का शीलाफल कम
(शिलापदृ) का शिलान्यास दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण मे किया
स्व वतंत्रता संगाम के आंदोलन में भाग लेने वाले रुद्रपुर के स्व राम जी सहाय,स्व.श्री सूर्य बली पांडे, स्व.कैलाशपति गुप्ता, स्व. राम दुलारे तिवारी ,स्व जीत नरायण लाल श्रीवास्तव, एवं फकीरचंद जी ने अपना योगदान देने वालो के परिजन राजेश श्रीवास्तव, बालेंदु पांडे,श्री प्रकाश गुप्त, डॉ जयप्रकाश गुप्ता, ठाकुर तिवारी एवं मोहनलाल रस्तोगी को सम्मानित किया गया