सावन त्यौहार एक दूसरे को भावनात्मक रूप से जोड़ता है रोशन

सावन त्यौहार एक दूसरे को भावनात्मक रूप से जोड़ता है रोशन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
सेंट जेवियर्स कॉलेज में हुआ सावन महोत्सव का आयोजन
रुद्रपुर-देवरिया सावन मास में रुद्रपुर नगर स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सावन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
रोशन जायसवाल ने कहा कि श्रावण मास जहाँ एक ओर प्रकृति के नये जन्म और हरियाली का परिचय देता है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न त्यौहारों के साथ लोगों को एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जोड़ता भी है
प्रधानाचार्य अमित पटवा ने सावन का ऐतिहासिक परिचय के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस महोत्सव में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जहा छात्रों द्वारा श्रावण विषय पर अपने विचार, विभिन्न प्रकार की कविताओं का भी प्रदर्शन किया गया, साथ ही साथ महोत्सव को और भी मनोरंजक बनाने के लिए बच्चों द्वारा मेंहदी, नृत्य, संगीत जैसे विशेष मनुहारी तथा मंत्र-मुग्ध करने वाले कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें अंशिका, साक्षी, श्रेया, वैष्णवी, प्रतिज्ञा, कृति, समा, आनवी, मायरा, दिव्यांका, अस्विता, अवीका, अदिति, शिवांशी, जसीका, अनुप्रिया, आरुषि द्वारा सावन में मोरनी.. मान्या, अदिति, कृतिका, तेजस, उत्सव, श्रेयांस, आरुषि, आशीष द्वारा मईया यशोदा जैसे आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
पार्वती और शिव के अवतार में अनुष्का और अपूर्वा ने उपस्थित सभी लोगों के समक्ष मनमोहक प्रस्तुति की।
कार्यक्रम की संयोजिका अंकिता त्रिपाठी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना की। श्वेता, संजू, शिब्बी, श्रुति, श्रेया, निर्मला, सपना, निकिता, नितिका, निधि आदि शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर बच्चों को कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया।