पीड़ित वृद्धा की गायब गाय की ए डी एम ने सुनी व्यथा कहा-अम्मा कराते हैं व्यवस्था
*पीड़ित वृद्धा की गायब गाय की ए डी एम ने सुनी व्यथा कहा-अम्मा कराते हैं व्यवस्था
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*
रुद्रपुर देवरिया संपूर्ण समाधान दिवस में एकौना थाना क्षेत्र की ग्राम भिरवा निवासी वृद्धा पार्वती देवी ने जो एक मां पूर्व 8 माह की गर्भवती गाय दरवाजे से गायब हो गई जिसकी व्यथा सुन एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने कहा अम्मा हम करते हैं व्यवस्था उन्होंने प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिह को आदेशित किया जहां उन्होंने पीड़ित को कुर्सी पर बैठाते हुए पानी पिलाया और उसकी व्यथा सुनते हुए अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आरडी राम से वृद्धा के गाय व्यवस्था कराने को कहीं जहां उन्होंने अपने विभागीय स्तर संम्पर्क कर वृद्धा को गाय देने को कहा