नगर पंचायत ने विद्युत विभाग को मोबाइल ट्रांसफार्मर के किराए के लिए भेजा पत्र

नगर पंचायत ने विद्युत विभाग को मोबाइल ट्रांसफार्मर के किराए के लिए भेजा पत्र
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
खजुआ चौराहे पर 400 केवीए ट्रांसफार्मर 45 दिन तक लगे मोबाइल ट्रांसफार्मर के 45 हजार के भुगतान का पत्रक कहां- समय से नहीं जमा हुआ तो जारी होगी आरसी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत द्वारा एक मोबाइल ट्रांसफार्मर क्रय किया गया है जिसका इस्तेमाल नगर के जले परिवर्तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में किया जाता है जिसको लेकर विद्युत विभाग द्वारा खजुहा चौराहे पर 400 के वी ए की जले परिवर्तक की जगह मोबाइल ट्रांसफॉर्मर लगाया गया जो विभागीय लापरवाही के चलते 45 दिन तक बदला नहीं गया जिसको लेकर नगर पंचायत में प्रतिदिन एक हजार के हिसाब से ₹45 हजार रूपये भुगतान करने का पत्र विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखा
नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा देवी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा कि मोबाइल ट्रांसफार्मर वैकल्पिक व्यवस्था में अधिकतम एक सप्ताह तक होती है लेकिन यहां विभाग महीनो तक नहीं बदलता है जिससे मेरा मोबाइल ट्रांसफॉर्मर अयंत्र जले ट्रांसफार्मर के जगह नही भेज पा रहे है विभाग ने पुनः थाने के पास जले 250 केवी के ट्रांसफार्मर की जगह मोबाइल ट्रांसफॉर्मर की मांग की जिस को उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन विभाग को प्रतिदिन एक हजार के हिसाब से ट्रांसफार्मर के किराया के लिए पत्र भेजा गया है