ए.डी एम ने किया मदनपुर न.पं में हुए 40 लाख के लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण

ए.डी एम ने किया मदनपुर न.पं में हुए 40 लाख के लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत मदनपुर में 40 लाख की लागत से हुये दो परियोजनाओं पर इंटरलॉकिंग के कार्य का निरीक्षण एडीएम ने किया
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर रुद्रपुर आए एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने मदनपुर नगर पंचायत के मझवा पौहररिया वार्ड में दो परियोजनाएं 26 लाख व 14 लाख के लागत से हुए दो इंटरलॉकिंग कार्यों का निरीक्षण अवर अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के साथ किया
निरीक्षण के दौरान एलबीसी बाबू नर्मदेश्वर पांडे सहायक अंगद यादव लिपिक विनोद शुक्ला संदीप मणि आदि लोग थे