दूग्धेश्वर नाथ वार्ड के सभासद ने जर्जर तार बदलवाने क़े लिए दिया पत्रक
दूग्धेश्वर नाथ वार्ड के सभासद ने जर्जर तार बदलवाने क़े लिए दिया पत्रक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा प
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत दूग्धेश्वर नाथ वार्ड के सभासद नूरी खातून के प्रतिनिधि सज्जाद अली ने गुरुवार को अपने वार्ड में जर्जर तारों को बदलवाने क़े उपखण्ड अधिकारी रुद्रपुर अवनीश श्रीवास्तव को एक पत्र दिया
पत्र मे माध्यम से कहा कि नगर पंचायत रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में इमामबाड़ा चौराहे से हरिजन बस्ती तक विद्युत सप्लाई वाले बिजली क़े तार बिल्कुल जर्जर हो चुके हैं. आए दिन फाल्ट होता रहता है. अक्सर बिजली की सप्लाई मे लो वोल्टेज की समस्या वनी रहती है जिससे उपभोक्ता परेशान रहते हैं.