जलकल विभाग की मनमानी,आधे अधूरे कनेक्शन पर हुआ पानी की सप्लाई

जलकल विभाग की मनमानी,आधे अधूरे कनेक्शन पर हुआ पानी की सप्लाई
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया मदनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम मोहरा में जलकल विभाग द्वारा लोगो को आधे अधूरे कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई शुरू कर दी गयी है
कही मुख्य पाइप से कनेक्शन के लिए पाइप निकालकर छोड़ दी गयी है,तो कही कनेक्शन के लिए पाइप निकाली ही नही गयी है
शासन के हर घर जल योजना के अनुसार बरहज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मोहरा,मनियापार में जलकल विभाग ने पानी की टँकी लगाई है।पिछले छह माह से अधिक समय से हर घर जल पहुचाने हेतु अंडर ग्राउंड पाइप के सहारे लोगो के घरों में पानी का कनेक्शन पहुचाने का काम चल रहा था। उस बीच कही सही सलामत कनेक्शन कर दिया गया तो कही अंडर ग्राउंड पाइप से कनेक्शन हेतु पाइप को बाहर निकल कर छोड़ दिया गया।तो वही कुछ लोगो के घरों मे कनेक्शन हेतु अभी अंडर ग्राउंड पाइप से पाइप निकाली ही नही गयी है।ऐसे लोग काम कर रहे कर्मचारियों से सम्पर्क कर रहे है तो उन्हें केवल आस्वासन दिया जा रहा है।उधर लोगो का कहना है कि कर्मचारी केवल पाँच मीटर पाइप ठेकेदार द्वारा दिये जाने का हवाला देकर लोगो के घरों तक कनेक्शन देने में हीलाहवाली भी कर रहे है। यदि ऐसा हुआ तो कई लोगो के घरों तक पानी की सप्लाई होना मुश्किल हो जाएगा।इस बीच आधे अधूरे कनेक्शन होने के बाद भी पानी की सप्लाई शुरू कर दी गयी है।इससे पानी का अपव्यय होने लगा है।इस सम्बंध में विभाग के किसी कर्मचारी से बात नही हो सकी।जबकि ग्राम प्रधान कमलेश प्रसाद ने बताया कि सभी के घरों तक पानी की आपूर्ति की जाएगी।