महिला ने नामजद तहरीर देकर पति को जान से मारने का लगाया आरोप

महिला ने नामजद तहरीर देकर पति को जान से मारने का लगाया आरोप*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर कदमही निवासी आशा देवी ने मदनपुर कोतवाली में नामजद तहरीर देकर अपने पति मार कर दरवाजे पर मरणासन्न स्थिति में फेंकने का आरोप लगाया है
कदमा ही निवासी आशा देवी पत्नी सत्यवान ने मदनपुर में तहरीर देकर कहा कि 11 जुलाई को रात्रि में पति-पत्नी दरवाजे पर बैठे बैठे थे जहां पति सत्यवान शोच के लिए गए आधे घंटे तक पति घर वापस नहीं आए तो चिंता होने लगी तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग मेरे पति को मार पीटकर मरणासन्न स्थिति में दरवाजे पर फेंक गए और और कहे कि पुलिस को सूचना देगी तो जान से मार देंगे