अधिकारियों के रात्री निवास न करने को लेकर शब्बीर अहमद ने एसडीएम को दिया पत्रक

अधिकारियों के रात्री निवास न करने को लेकर शब्बीर अहमद ने एसडीएम को दिया पत्रक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
एक सप्ताह के अंदर अधिकारी रात्री निवास नहीं किए तो करेगे धरना प्रदर्शन शब्बीर अहमद
रुद्रपुर देवरिया कछार किसान विकास मंच के अध्यक्ष समाजसेवी शब्बीर अहमद ने विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई के रात्री निवास न करने तथा अपने कार्यालय में समय से उपस्थित न रहने सहित जनहित की समस्याओं को लेकर एस डी एम रुद्रपुर विपिन द्विवेदी को एक पत्रक दिया
पत्रक में शबीर अहमद ने कहा कि गौरी बाजार डिवीजन के अंतर्गत पकड़ी उपकेंद्र है जिसके अंतर्गत पचलड़ी पकड़ी व रनिहवा बिजली घर आता है पकड़ी बिजली घर पर कार्यरत उपखंड अधिकारी चंदन जायसवाल अपने कार्यालय में समय से नहीं बैठते हैं न ही वह व उनके जेई रात्री निवास करते हैं जिससे जनता को अनर्गल परेशानी झेलना पड़ता है और समस्या का समाधान उपभोक्ताओ का नहीं हो पाता है शब्बीर अहमद ने कहा कि बाढ़ का समय है अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप अपने अपने क्षेत्र में रात्री निवास के साथ कार्यालय में समय से बैठे ताकि उपभोक्ताओं की समस्या का निवारण हो सके
शब्बीर ने कहा कि इन समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे