दूग्धेश्वर नाथ मंदिर में अनवरत एक माह तक होने वाले अखंड कीर्तन का हुआ शुभारम्भ

दूग्धेश्वर नाथ मंदिर में अनवरत एक माह तक होने वाले अखंड कीर्तन का हुआ शुभारम्भ
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर से दूग्धेनाथ मंदिर में पुरुषोत्तम मास अधिक मास पर जन सहयोग से अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है जो अनवरत एक माह तक चलेगा
जिसका शुभारंभ दत्तात्रेय धाम के संस्थापक स्वामी परमानंद गिरि व दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत रमाशंकर भारती के कर कमलों द्वारा हुआ
कार्यक्रम के आयोजक रामजतन पुजारी ने बताया कि पुरुषोत्तम मास में अखंड कीर्तन का आयोजन जन सहयोग व आशीर्वाद के माध्यम से कराया गया है जो अनवरत एक माह 17 अगस्त तक चलेगा जिसमें सभी का सहयोग है
उन्होंने कहा कि अनवरत अखंड कीर्तन के दौरान भंडारा का भी कार्यक्रम है
अखंड कीर्तन के शुभारंभ में दूधेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे कौशल किशोर सिंह मनोज रुंगटा सुनील गुप्ता संजय गाड त्रिभुवन वर्मा वीरेंद्र चौरसिया आदि लोग थे