दत्तात्रेय धाम आश्रम बना पौधों का मनमोहक केंद्र

दत्तात्रेय धाम आश्रम बना पौधों का मनमोहक केंद्र
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बेलूआर घाट नकईल स्थित दत्तात्रेय धाम वहां के वासियों के लिए मनमोहक केंद्र बन गया है जिसके संस्थापक द्वारा रसदार से लेकर जड़ी बूटी के साथ रूद्वाक्ष कपूर आदि का वृक्षारोपण किया जा रहा है जिससे वहा आने वाले लोगों का मन मंदिर के साथ खुशबूदार बगीचा पर मन मोहा जा रहा है
दत्तात्रेय धाम के संस्थापक स्वामी परमानंद गिरि ने बताया कि दत्त मिशन के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न भौगोलिक व पर्यावरणीय स्थानों से विभिन्न प्रकार के अश्वगंधा औषधियां सूखा मेवा से लेकर रसदार फल के पौधे नवग्रह के पौधे सहित रुद्राक्ष कपूर चंदन नागकेसर परिजात चितवन सहित 124 पौधों रोपित कर इस स्थल आश्रम को मनमोहित कर दिया गया है यह आकर लोगों का मन मयूर नाच उठ उठ रहा है
उन्होंने बताया कि इस आश्रम पर पूर्वांचल के कई जनपदों से भक्त जनों का आना अनवरत जारी है पौधारोपण का महान पुनीत कार्य श्रद्धालुओं द्वारा ही किया गया है जिसमें मुख्य रुप से इंद्रजीत भगत राम हित दास राम कृपाल दास झारखंडी पांडे आरती देवी संजय जी रामजतन पुजारी आदि है