भंगड़ा व कटारी नाला पर पुल समय से न बनने पर 52 गांव के लोग होगे प्रभावित-खोखा सिंह

भंगड़ा व कटारी नाला पर पुल समय से न बनने पर 52 गांव के लोग होगे प्रभावित-खोखा सिंह
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण खोखा सिंह ने तटबंधो व पुलों पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण के दौरान कहा कि रुद्रपुर पिड़रा करहकोल मार्ग पर भगड़ा नाला तथा नारायणपुर अशवन पार मार्ग पर कटारी नाला पर कछुआ की चाल से बन रहा पुल विभागीय व ठेकेदारी की लापरवाही है जो अभी तक बरसात के पूर्व पूरा नहीं हो पाया अगर बरसात हुआ और जलस्तर बढ़ा दो इन दोनों मार्गों पर दोआवा के राप्ती व गोर्रा के बीच बसे 52 गांवों के लोग प्रभावित होंगे साथ ही देवरिया से गोरखपुर दो जनपदों को जोड़ने वाला मार्ग भी बाधित होगा उन्होंने तटबंधो हो रहे कार्यों मे घोर लापरवाही व सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाया और कहा कि यह सब विभागीय लापरवाही है जो समय से कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है