*नवागत ई.ओ ने मदनपुर न.पं व रूद्रपुर के अतिरिक्त प्रभार का लिया चार्ज

नवागत ई.ओ ने मदनपुर न.पं व रूद्रपुर के अतिरिक्त प्रभार का लिया चार्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया शासन के निर्देश पर गैर जनपद से आए अधिशासी अधिकारी नीलेश गौरव ने मदनपुर पंचायत का चार्ज के साथ आतिरिक्त प्रभार के रूप में रूद्रपुर नगर पंचायत का भी कार्यभार ग्रहण किया
मऊ जनपद से आए नीतेश गौरव ने 7 जुलाई को मदनपुर नगर पंचायत का चार्ज लिया जहां अतिरिक्त प्रभार के रूप में रुद्रपुर नगर पंचायत का सोमवार को कार्यभार भी संभाला
मालूम हो कि निवर्तमान अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही का मूल पद पर वापसी होने से मदनपुर व रुद्रपुर नगर पंचायत रिक्त हो गया जहां मऊ जनपद से आए नितेश गौरव ने मदनपुर का चार्ज लिया जहां अतिरिक्त प्रभार के रूप में रुद्रपुर नगर पंचायत का भी कार्य भार संभाला
नवागत ई ओ के चार्ज ग्रहण पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम सभासद गण सहित नगर पंचायत कर्मियों ने उनका स्वागत करते हुए बुके भेंट किया