ई ओ के विदाई पर भावुक दिखे सभासद

ई ओ के विदाई पर भावुक दिखे सभासद
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही का गैर जनपद तबादला (मूल पद पर वापसी) होने पर नगर पंचायत सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां विदाई करते समय सभासद भाबुक दिखाई पड़े
मालूम हो कि निवर्तमान ई ओ कमलेश शाही का 7 जुलाई को शासन के निर्देश पर तबादला हो गया जो अपने मूल पद पर वापसी चले गए जहां सोमवार को नगर पंचायत द्वारा विदाई समारोह आयोजित नगर पंचायत के सभागार में किया गया
जहां अध्यक्ष /सभासद सहित कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर विदाई किया
जहां कमलेश शाही ने कहा कि रुद्रपुर से अध्यक्ष /सभासद सहित नगर वासियों का जो सहयोग व प्यार मिला है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता