पति समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

पति समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जफराबाद निवासी पप्पू यादव की पत्नी आशा देवी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति समेत चार लोगों पर मारने पीटने तथा दहेज मांगने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने मारपीट सहित दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया
आशा देवी ने दिये गये तहरीर मे कहा कि 9 वर्ष पूर्व मेरी शादी जफराबाद निवासी पप्पू यादव पुत्र रामधारी से हुई थी जहा लोग पैसा को लेकर बराबर गाली गलौज देखे थे जहां बीते दिन पाच लाख रूपया मायके से मागने को कहकर मारपीट कर घर से निकाल दिया और कहा कि पैसा लेकर तभी ससुराल आना
उसने कहा मायके की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लोग मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं
पुलिस ने आशा देवी के तहरीर पर पति पप्पू यादव सास ससुर ननद के ऊपर 323 504 506 सहित दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया