सावन के प्रथम दिन हर हर महादेव से गूजा शिवालय* *ए डी एम वित्त नागेंद्र सिंह भगवान शिव का जलाभिषेक कर टेका मत्था

सावन के प्रथम दिन हर हर महादेव से गूजा शिवालय
ए डी एम वित्त नागेंद्र सिंह भगवान शिव का जलाभिषेक कर टेका मत्था
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन के प्रथम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक किया जहां हर हर महादेव से शिवालय गूंज उठा
सावन का प्रथम दिन मंगलवार होने के नाते कांवरियों की भीड़ नहीं थी परंतु हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा दूग्धेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया इस दौरान मंदिर परिसर में काफी रौनक देखी गई
मंदिर का कपाट प्रातः 4:00 खुला जहां साफ-सफाई के उपरांत मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे द्वारा 4:30 पर आरती होने के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ कपाट खोल दिया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा शिव का जलाभिषेक किया
सावन का प्रथम दिन मंगलवार पड़ने के नाते कांवरियों की भीड़ नहीं थी शुक्रवार को कांवरियों के भीड़ लगने की आशंका है
बताते चलें कि 19 साल बाद श्रावण मास का दुर्लभ संयोग बना है जहां मलमास लगने के कारण 60 दिनो तक बाबा भोलेनाथ की कृपा भक्तों पर बरसेगी
इस सावन में आठ सोमवार पड़ेगा
प्रथम सोमवार को ए डी एम विक्त नागेंद्र सिंह ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर लोगो के मंगल की कामना की