सावन के प्रथम दिन चोरों ने किया हाथ साफ,मन्दिर से वाइक हुई चोरी
सावन के प्रथम दिन चोरों ने किया हाथ साफ,मन्दिर से वाइक हुई चोरी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था व सी सी टी वी कैमरा को चोर ने दिखाया आईना
रुद्रपुर देवरिया सावन मास के प्रथम दिन मोटरसाइकिल से पूजा करने आए दंपत्ति क़ाचोरों ने मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दी जहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरा धरा का धरा रह गया वाहन स्वामी ने 112 नंबर को सूचना देते हुए ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज कराई
सावन के प्रथम सोमवार को गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारा पार निवासी सोनू यादव पुत्र रामानंद यादव अपनी पत्नी व अपनी बहन के साथ मोटर साइकिल नंबर यूपी 53 CY 2936 से रुद्रपुर बाबा दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पूजा करने आए थे जहां वह अपनी बाइक मंदिर के सामने खड़ी कर अपने पत्नी व बहन के साथ पूजा करने मन्दिर के अन्दर गये पूजा करने के उपरांत बाहर आए तो मोटरसाइकिल गायब मिली जहां काफी देर तक खोजवीन किया मोटरसाइकिल न मिलने पर सोनू ने 112 नंबर पर सूचना दी जहां सोनू ने आनलाइन एफ आई आर दर्ज कराई
सवाल यह उठता है कि सावन के मेले को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी मंदिर परिसर की मानिटरिंग कर साफ-सफाई वैरिकेटिंग व सी सी टी वी कैमरा साहित सुरक्षा का आदेश निर्देश देते रहे जहां प्रथम दिन कोई भी कार्य धरातल पर नहीं दिखा जिससे यह घटना घट गई
लोगों का कहना है कि सावन प्रारम्भ होते हैं अगर बाहर सी सी टीवी कैमरा व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चुस्त होती तो शायद मोटरसाइकिल गायब नहीं होती