*तीन नामजद सहित 11 लोगों पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

तीन नामजद सहित 11 लोगों पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में खुखुंदू थाना क्षेत्र के मझवलिया चकिया निवासी मनोज गौड़ ने तहरीर देकर कोतवाली क्षेत्र के रनिहवा उर्फ चिरईगोड़ा के उक्त लोगों पर जातिसूचक शब्द देकर मारने पीटने का आरोप लगाया जहां पुलिस ने तीन नामजद सहित 11लोगों पर मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया
खुखुंडू थाना क्षेत्र के मझवलिया चकिया निवासी मनोज गौड़ पुत्र दीनदयाल गौड ने रूद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि 23 जून को पकड़ी बाजार स्थित परसिया हीरामन से रूद्रपुर कोतवाली के रनियाहवा उर्फ चिरईगोडा में बारात गई थी जिसमें हम प्रार्थी भी गए थे जहां रात्रि 11:00 गांव के ही चंद्रपाल सत्यपाल जगत यादव ने कुछ लोगों के साथ आकर जाति सूचक शब्द लेते हुए लाठी डंडा से मारा जहां बचाव करने गए मेरे भाई सतीश संदीप वह बुआ के लड़के अरविंद को भी मारा जिससे बुरी तरह लोग घायल हो गए वह लोग लड़की पक्ष वाले को भी मारने की धमकी दे रहे हैं
जहां पुलिस ने उक्त लोगों पर 147 323 504 506 सहित दलित दलित उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया