कतरारी पकड़ी वरॉव मार्ग खस्ताहाल जिम्मेदार मौन

कतरारी पकड़ी वरॉव मार्ग खस्ताहाल जिम्मेदार मौन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त नारा में गड्ढा ही गढ़ढ़ा दिखाई दे रहा है जहां बरसात में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहा की जनता सरकार के साथ जनप्रतिनिधि को भी कोश रहे हैं
कतरारी से वरॉव पकड़ी मार्ग बर्षो से खराब है जहां के लोग अगले बरसात में पकड़ी बाजार में सड़क पर लगे पानी में धान की रोपाई कर सरकार को आईना दिखाया परन्तु कुछ नहीं हुआ आज भी हाल बेहाल है बीते दिनों तीन दिनों से हो रही बरसात में पकड़ी बरॉव मार्ग खस्ताहाल हो चुका जहां रोज लोग गिरकर घायल हो रहे हैं शनिवार को पकड़ी चौराहे पर गड्ढे में पानी लगने के कारण अंदाज न मिलने से ही ई रिक्सा पलट गया जिससे लोग गिरकर घायल हो गए
सपा नेता प्रयागराज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव पूर्व विधायक प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह त्यागी पूर्व विधायक स्वर्गीय मुक्तिनाथ यादव के पुत्र सतीस यादव उर्फ अभिषेक राजाराम गुप्ता संतोष यादव शैलेंद्र पाल राजदेव यादव हरेंद्र यादव बी डी सी ने कहा कि पकड़ी बराव मार्ग बुरा हाल है जहां कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है उन लोगों में सरकार से मांग की है कि अभिलंब इस सड़क को बनाया जाए