हाईटेक बनने का सपना अधूरा जर्जर बस स्टेशन में लगा पानी*।्

हाईटेक बनने का सपना अधूरा जर्जर बस स्टेशन में लगा पानी।
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर का जर्जर बस स्टेशन इन दिनों हाईटेक बनने के नाम पर चर्चा का विषय बन गया जिसको बनवाने के लिए दो-दो जिम्मेदार जनप्रतिनिधि लगे हैं साथ में परिवहन मंत्री भी जो वसस्टेशन को हाईटेक बनाने के साथ कमर्शियल बनाने का वादा कर गये है मगर आज हाईटेक तो नहीं बना पर पानी लगने से नाव चलने की स्थिति जरूर बनी यहां रोज यात्रियों को जमे हुए पानी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है
बताते चलें कि बस स्टेशन परिसर में एक पुराना शौचालय था जिसकी टंकी बैठ गई थी जहा नगर पंचायत द्वारा नया शौचालय बनवा दिया गया लेकिन पुरानी टंकी में बरसात का पानी भरने से उसी पानी में मिल जाता है जिससे सड़न बदबू महकता है जिस पर यात्री चलने को मजबूर हैं
सपा नेता/ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि बर्षो से भाजपा के जिम्मेदार प्रतिनिधी वस स्टेशन पर फोटो खिंचवा कर जनता को गुमराह कर रहे है आज तक जनता को जर्जर बस स्टेशन से निजात नहीं मिल सका यही हाल पिड़रा पुल के एप्रोच का है जहां बीते दस माह से बड़ी गाड़ियों का आवागमन बहाल नहीं हो सका जहां रोज भाजपा के जिम्मेदार एप्रोच का निरीक्षण कर आदेश निर्देश देते रहते हैं