*स्वच्छता में स्थान पाने वाले नगर पंचायत मे सफाई का हाल बेहाल

स्वच्छता में स्थान पाने वाले नगर पंचायत मे सफाई का हाल बेहाल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन में नगर पंचायत रुद्रपुर को स्वच्छता में स्थान प्राप्त के बावजूद नगर पंचायत में स्वच्छता का हाल बेहाल है रुद्रपुर नगर में जगह-जगह मांस मछली की दुकान नदी नाला में कूड़ा करकट बेहाल शोचालय स्वच्छता में पलीता लगा रहा है अब देखना है कि निर्वाचित चेयरमैन सफाई पर कितना ध्यान दे रही हैं रुद्रपुर नगर के मेन सड़कों को छोड़कर अंदर के गलियों में गंदगी की भरमार है जगह-जगह मांस मछली की दुकान गंदगी का जरिया है जिसका कूड़ा करकट नदियों में फेंका जा रहा है जिसका नजारा आप स्वयं जाकर देख सकते हैं नदियों को नमाम गंगे का नाम लेकर स्वच्छता का ढिंढोरा पीटा जा रहा है परंतु ढाक के तीन पात है
निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि जब से आयी हूं सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है गलियों को संज्ञान में लेकर सफाई नायक को सफाई करने का आदेश दिया गया साथ ही नदी में कूड़ा करकट डालने वाले को नोटिस किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई की जाएगी