यौन शोषण में फरार तहसीलदार की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बना सर दर्द

यौन शोषण में फरार तहसीलदार की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बना सर दर्द
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया यौन शोषण के मामले में आरोपी तहसीलदार पर दर्ज मुकदमा में तहसीलदार की गिरफ्तारी पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है जहां पुलिस मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी के फिराक में है वही तहसीलदार कोर्ट मे आत्म समर्पण अब देखना है कि जीत पुलिस की गिरफ्तारी कर होती है या तहसीलदार की कोर्ट में आत्म सर्मपण कर बताते चलें कि योन शोषण के मामले में तहसीलदार अभय राज पर रुद्रपुर कोतवाली में दुष्कर्म मारपीट व भ्रूण हत्या के आरोप मे मुकदमा पंजीकृत है जिलाधिकारी के संस्तुती पर प्रदेश सरकार ने तहसीलदार अभयराज को निलंबित करते हुए आफिस से अटैच कर दिया है जहा तहसीलदार अपने आवास में ताला बंद कर फरार चल रहे हैं वहीं पुलिस नोटिस उनके दरवाजे पर नोटिस चस्पा करा दी है जिसको लेकर पुलिस गिरफ्तारी के चक्कर में है लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी तहसीलदार की गिरफ्तार नहीं कर पायी