गोर्रा नदी का जलस्तर बढा तो पिड़रा पुल के एप्रोच पर मड़रा सकता है खतरा

गोर्रा नदी का जलस्तर बढा तो पिड़रा पुल के एप्रोच पर मड़रा सकता है खतरा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया देवरिया से गोरखपुर जनपद को जोड़ने वाला मार्ग के गोर्रा नदी स्थिति पिड़रा पुल का क्षति ग्रस्त एप्रोच पर कोई ठोस कार्य न होने से नदी के जलस्तर बढ़ने पर एप्रोच के काटने से कोई नहीं रोक सकता जहां क्षेत्र मे भारी तबाही मच सकती है
मालूम हो कि एक साल पूर्व पिड़रा पुल का एप्रोच धस गया था जहां 7 मीटर की चौड़ाई मात्र 3 मीटर रह गई जिस पर आवागमन बंद हो गया जहां तत्कालीन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी व बाढ़ विभाग ने लाखों की लागत से मट्टी भरवा कर आवागमन को बहाल कराया जहां बहुत दिनों तक छाटे वाहन छोड़ लोडेड वाहन बंद थे जहां एक माह पूर्व पीडब्ल्यूडी के दिए गए पत्र पर की रास्ता पूर्ण रूप से सुरक्षित है जहां एसडीएम के निर्देश पर लोडेड गाड़ियों का आवागमन बहाल हुआ परंतु 24 घंटे के अंदर पुनः एप्रोच धसना शुरू हो गया जिससे लोडेड गाड़ियों का आवागमन पुनः बंद कर दिया गया अब मानसून सर पर है गोर्रा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है ऐसे में अगर जल स्तर बढ़ा तो एप्रोच धसने से कोई नहीं रोक सकता जहां क्षेत्र में भारी तबाही मच सकती है
सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने कहा कि आधा दर्जन जनप्रति निधि मंत्री से लेकर सांसद विधायक तक पिड़रा पुल का निरीक्षण कर आदेश निर्देश देते रहे परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्य नहीं किया गया जिससे अधिकारी आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं जहां मानसून आने और गोर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में तबाही को कोई नहीं रोक सकता