H S live news

No.1 news portal of UP

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रुद्रपुर तहसील में की सुनवाई कुल 33 प्रकरण आये 8 का हुआ समाधान

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रुद्रपुर तहसील में की सुनवाई

कुल 33 प्रकरण आये 8 का हुआ समाधान

अवशेष 25 प्रकरणों का निस्तारण 7 दिन के भीतर करने का निर्देश

सभी संबंधित पक्षों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण:डीएम

देवरिया 21 जनवरी

रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को रुद्रपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया। कुल 33 प्रकरण आये जिनमें से 8 का मौके पर समाधान कर दिया गया। अवशेष 25 प्रकरणों का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस शासनादेश में निर्धारित सात दिन की समयावधि के भीतर करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व सहित समस्त विभागों से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण सभी संबंधित पक्षों को सुनकर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए। सात दिन की अवधि समाप्त होने के पश्चात समीक्षा की जाएगी और निस्तारण में लापरवाही मिलने पर उत्तरदायित्व तय कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ग्राम मदैना निवासी अशोक सिंह ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि कुछ लोग शव कब्रिस्तान दफन न कर उनकी निजी भूमि में कर रहे हैं। उन्होंने कब्रिस्तान के भीतर शवों को दफन कराने की गुहार लगाई, जिस पर डीएम ने तहसीलदार अभयराज एवं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज अग्रवाल को मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया।

महिला उद्योग लघु माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर में लिपिक के पद पर तैनात राजेश चंद ने 22 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि वेतन वेरिफिकेशन प्रपत्र पर प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापिका के संयुक्त हस्ताक्षर न होने से उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्रनाथ को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गत 22 माह से वेतन न मिलने के लिए उत्तरदायित्व तय कर कृत कार्यवाही से उन्हें अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी के निर्देश पर देर सायं एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने ग्राम लंगड़ा में स्वयं जाकर संध्या देवी की राजस्व संबन्धी समस्या का निस्तारण किया। उन्होंने ग्राम मेदनापुर निवासी हरहंगी पुत्र मानस की समस्या का भी निराकरण किया।

रुद्रपुर तहसील में आज आये कुल 33 प्रकरणों में से 13 राजस्व, 9 पुलिस, 3 विकास, 1 शिक्षा तथा 7 अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में ऐसे कई प्रकरण आते हैं जिनमें कई पक्ष संबंधित होते हैं और बिना मौके पर गए समाधान संभव नहीं होता है। ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग आपस में समन्वय कर समस्याओं का समय से निस्तारण करें।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, सीओ पंचमलाल, तहसीलदार अभयराज, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीएसओ संजय पांडेय, डीआईओएस विनोद राय, डीआईओ अनिल सोनकर सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

बॉक्स संख्या 1

दिव्यांगों के बने प्रमाणपत्र, यूडीआईडी भी हुई जनरेट

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर संपूर्ण समाधान दिवस पर आयोजित होने वाले दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने के विशेष कैंप में 29 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी नंबर जनरेट किया गया एवं प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया। जिन लोगों का प्रमाण पत्र बनाया गया उनमें सत्य प्रकाश यादव, रामपुकार प्रसाद, निधि पासवान, गौतम कुमार, शिवचरण, संजय, ममता, मदन, देवेश प्रताप यादव, विद्यावती देवी, शिवचरण, सद्दाम, शिल्पी आदि शामिल है। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी केके राय, डॉ सतीश, डॉ केशव प्रसाद, डॉ इनायत हुसैन, डॉ आफताब राजा, डॉ बृज नारायण, डॉ दीपक, डॉ प्रेम नारायण इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]