आगरा झांसी रेल लाइन पर से रास्ते की मांग को लेकर चली आ रही भूख हड़ताल उप मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद टूटी

आगरा झांसी रेल लाइन पर से रास्ते की मांग को लेकर चली आ रही भूख हड़ताल उप मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद टूटी ।
आगरा के आगरा झांसी रेल लाइन पर से रास्ते की मांग को लेकर शिवनगर नारीपुरा जगनेर रोड नगला पुलिया बाल्मीकि बस्ती सहित दर्जनों मोहल्ले के सैकड़ों लोग पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे तो वहीं पर अजय गोस्वामी डालचंद कुशवाहा सहित तीन चार लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे ।
3 दिन चली भूख हड़ताल के बाद क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश ने संघर्ष समिति के 5 पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लखनऊ में मिलवाया था और रेलवे लाइन पर से रास्ते की मांग की समस्या को उप मुख्यमंत्री के सामने रखा था ।
उपमुख्यमंत्री ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और राज्य मंत्री को रेलवे की पुलिया पर से रास्ते के लिए धनराशि स्वीकृत कराने का भरोसा देते हुए दो-.तीन महीने का वक्त मांगा था ।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा पुलिया के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि के लिए स्वीकृति दे दी है