चिल्लूपार के “मुक्तिपथ” पर आयोजित हो रहे “सरयू अमृत महोत्सव” के दौरान 19 दिसम्बर रविवार को 26 शख्शियतें होंगी “सरयू रत्न” से सम्मानित

चिल्लूपार के “मुक्तिपथ” पर आयोजित हो रहे “सरयू अमृत महोत्सव” के दौरान 19 दिसम्बर रविवार को 26 शख्शियतें होंगी “सरयू रत्न” से सम्मानित….
वर्ष 2019-20 में कोरोना के कारण स्थगित महोत्सव के भी सरयू रत्न एवार्ड 2021-22 के साथ ही दिये जायेगें !
आध्यात्म के क्षेत्र में श्री पौहारी जी महाराज (बड़हलगंज) और रंग महल अयोध्या के महंथ श्री रामशरण दास जी महाराज (भवनियापुर),
शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना की दवा बनाने वाली टीम के सदस्य डीआरडीओ वैज्ञानिक श्री अरविन्द नारायण भट्ट जी (कौवाडील), वैज्ञानिक डा. एस. एन. दूबे जी (दोर्म्हा),
साहित्य के क्षेत्र में प्रख्यात कवि श्री दिनेश बावरा जी (सिसई), भोजपुरी महाभारत रचनाकार इंजीनियर श्री राजेश्वर सिंह जी (गोपालपुर),
वीरता के क्षेत्र में कारगिल युद्ध के शौर्य चक्र विजेता श्री राजेश मिश्र जी (भरसी) और गलवान घाटी में चायना झड़प के दौरान संघर्ष टीम का नेतृत्व कर रहे श्री शरद त्रिपाठी जी (रामकोला),
उद्यम के क्षेत्र में गारमेंट उद्यमी श्री हरिबंश तिवारी जी (कोड़ारी), युवा रेलवे कोच उद्यमी श्री सूरज पाण्डेय जी (बभनवली),
कला के क्षेत्र में लोक गायक श्री राकेश श्रीवास्तव जी (गोरखपुर), और लोक रंगकर्मी श्री गोविन्द वर्मा जी (बरपार),
पत्रकारिता के क्षेत्र में आकाशवाणी के पूर्व निदेशक डॉ. तहसीन अंसारी (गोरखपुर), एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय में सैन्य विभाग के प्रोफेसर और इंडिया टूडे सहित कई मीडिया संस्थानों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार डा. हर्ष कुमार सिन्हा जी,
श्रम क्षेत्र में विगत 27 वर्षों से मोची का दक्षता के साथ कार्य करने वाले श्री जीतेन्द्र प्रसाद जी (मिश्रौली) और आधे दर्जन से अधिक कार्यों के हरफन मौला कारीगर श्री अरविन्द कुमार जी (मेहड़ा),
खेल क्षेत्र में खेलो इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुकीं राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मकरंदपुर निवासिनी सुश्री प्रियम सिंह और राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुश्री प्रिया गौड़ (महुआपार) को संयुक्त रूप से सरयू रत्न और राष्ट्रीय बालीवाल खिलाड़ी नेवादा निवासी श्री दिव्यम शाही जी,
चिकित्सा क्षेत्र में आईएमए गोरखपुर के अध्यक्ष डा. शिवशंकर शाही जी एवं कोरोना काल में दक्षिणांचल के कोरोना रोगियों के लिये मसीहा साबित हुए डा. मनोज यादव जी (बड़हलगंज),
समाजसेवा क्षेत्र में बड़हलगंज के युवा समाजसेवी और अपनी संस्था जनसेवा के बैनर तले 1000 से अधिक बेटियों का कन्यादान करवा चुके श्री महेश उमर जी (बड़हलगंज) और पिछौरा निवासी ब्लड डोनेशन के पर्याय बन चुके श्री अतुल सिंह जी,
कृषि क्षेत्र में औषधीय खेती करने वाले श्री दीपनारायण सिंह जी (दुघरा) और सब्जी की आधुनिक तकनीकी से खेती करने वाले श्री इंद्र बहादुर सिंह जी (जानीपुर),
पर्यावण क्षेत्र में श्री डी. के सिंह जी (पैना-देवरिया) और श्री बंशगोपाल सिंह जी (आजमगढ़) को सरयू रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा !
अपनी कर्मठता और आत्मविश्वास का लोहा मनवा कर खुद को समाज की अग्रणी पंक्ति में स्थापित करने वाली नारीशक्ति की प्रतीक बनी महिला को 2019-20 का “अपराजिता सम्मान”
मेकप आर्टिस्ट के रूप में क्षेत्र का नाम रौशन कर रहीं श्रीमती सपना यादव जी (कोड़ारी) को और 2021-22 का अपराजिता सम्मान विदेश की धरती पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहीं अप्रवासी भारतीय श्रीमती कल्पना गिरी जी (कुशभौना) को दिया जायेगा।
उक्त आशय का निर्णय सरयू रत्न चयन समिति की दो चरणों में हुई बैठक में लिया गया जिसमें श्री नित्यानंद मिश्र, श्री नवनीत राय, श्री रामबेलास यादव, श्री सन्तोष जायसवाल, श्री इमरान अंसारी, श्री अनिल भट्ट, श्री प्रयाग दत्त मिश्र, श्री राजकुमार यादव हिंदुस्तानी, श्री अतुल सराफ, श्री बासुकी नाथ अग्रवाल, श्री प्रवीण मोदी, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री पप्पू निषाद, श्री विद्याधर पाण्डेय आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, अर्जुन सोनकर सहित अनेक मौजूद थे।