अंत्योदय योजना कार्ड धारकों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

अंत्योदय योजना कार्ड धारकों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 08 दिसंबर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार कल 09 दिसंबर से जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान योजना के कार्ड जारी करने की कार्यवाही किया जाना है। अन्त्योदय योजना के लाभार्थी आयुष्मान योजना के कार्ड हेतु स्वतः पात्र है। ऐसी स्थिति में प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारक तथा उनके कार्ड में सम्मिलित समस्त सदस्यों को भी अन्य पात्र परिवारों के साथ-साथ आयुष्मान योजना के कार्ड जारी किये जाने है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे 09 दिसंबर से अपने दुकान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे तथा अन्त्योदय योजना के राशन कार्डधारकों को आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को रचनात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह योजना शासन की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसके कारण इसमें किसी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।