पुलिस अधीक्षक देवरिया डाँ श्रीपति मिश्र द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध चलाया गया अभियान

पुलिस अधीक्षक देवरिया डाँ श्रीपति मिश्र द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध चलाये
जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 28.09.2021 को समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के क्रंम में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संभावित स्थानों पर दबिस देते हुए कुल 95 लीटर अवैध अंग्रेजी/ कच्ची शराब बरामद करते हुए 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध विभिन्न थानों पर कुल 08 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
02.थाना बरहज पुलिस द्वारा 04 किग्रा अवैध गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गयाः-
दिनांक-28.09.2021 को थानाध्यक्ष बरहज के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त हेतु क्षेत्र मे भ्रमणशील थे, कि मुखबिर से सूचना पर लवरक्षी क्रासिंग से दो व्यक्तियों के पास से 04 किग्रा अवैध नाजायज गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछे जाने पर उनके द्नारा अपना नाम पता 01. पूर्णमासी सोंनकर पुत्र स्व0 छेदी सोंनकर सा0 पकड़ी बाजार निकट शिवमंदिर थाना मदनपुर देवरिया 02. अविनाश सोंनकर पुत्र पूर्णमासी सोंनकर सा0 पकड़ी बाजार निकट शिवमंदिर थाना मदनपुर देवरिया बताया। उनके पास से बरामद 04 अवैध गांजा को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
03.थाना खामपार पुलिस द्वारा 01 किग्रा 50 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक व्यक्तिय को गिरफ्तार किया गयाः-
दिनांक-28.09.2021 को थानाध्यक्ष खामपार के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त हेतु क्षेत्र मे भ्रमणशील थे, कि मुखबिर से सूचना पर मिसौनिया पैकौली मोड़ से एक व्यक्ति के पास से 01 किग्रा 50 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछे जाने पर उनके द्नारा अपना नाम पता 01.मो0 शमीम पुत्र मो0 रफीक सा0 बिरमापट्टी थाना खामपार देवरिया बताया। उसके पास से बरामद 01 किग्रा 50 ग्राम अवैध गांजा को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
04. निरोधात्मक कार्यवाही-
दिनांक 28.09.2021 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡जनपदीय पुलिस द्वारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत 30 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
05. जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-
दिनांक 28.09.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
➡वाहन चेकिंग के दौरान 79 वाहनों से 61,000 रूपये शमन शुल्क (ई-चालान) किया गया।