संतकबीरनगर बखिरा थानाक्षेत्र के बौरब्यास गांव में 50 वर्षीय किसान नेता लक्ष्मण पाण्डेय की बांकी से काटकर निर्मम हत्या

संतकबीरनगर। बखिरा थानाक्षेत्र के बौरब्यास गांव में 50 वर्षीय किसान नेता लक्ष्मण पाण्डेय की बांकी से काटकर निर्मम हत्या
रिपोर्ट रवि सिंह
कर दी गई। हत्या के बाद हमलावर मौके पर खड़े रहकर गांव के लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहे।
भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय (50) पुत्र रघुनंदन निवासी बौरव्यास शनिवार की देर शाम बखिरा- सहजनवा मार्ग पर किसी काम से गए हुए थे। वे मोटरसाइकिल पर थे कि गांव में ही किराना की दुकान चलाने वाला अजय राय पुत्र हरिराम मौके पर पहुंचा और धारदार हथियार से लक्ष्मण पांडेय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इससे उनके गले व सिर में गंभीर चोट लगी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को बाद आरोपित अजय राय बांकी लेकर लगभग एक घंटे वहीं मौजूद रहा और लोगों को धमकाता रहा। मामले की सूचना बखिरा पुलिस को मिली। थानेदार मनोज कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तब तक आरोपित मौके से फरार हो गया।