नगर पालिका जालौन अधिशासी अधिकारी डीडी सिंह ने एसडीएम रेनू राणा के सामने सभासद ललित अग्रवाल को जांच के दौरान कुत्ता बोला

नगर पालिका जालौन अधिशासी अधिकारी डीडी सिंह ने एसडीएम रेनू राणा के सामने सभासद ललित अग्रवाल को जांच के दौरान कुत्ता बोला
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
प्रतापपुरा रोड कान्हा गौशाला पर कूड़ा घर बनाए जाने का काम चालू हो गया था जिसको लेकर सभासद ललित अग्रवाल गौ रक्षा संवर्धन के अध्यक्ष अनिल शिवहरे ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी जिसमें बताया गया था नगर पालिका द्वारा नहर के किनारे अनुपयोगी जगह 15 लाख 90 हजार में खरीदी गई थी जिसमें कूड़ा घर का निर्माण किया जाना था लेकिन वह जगह ऐसे स्थान पर है जहां वाहन नहीं जा सकता जगह की खरीदारी में बहुत बड़ा घपला हुआ है इसकी भी शिकायत की गई थी कूड़ा कहां डाला जाए जिसको लेकर ई ओ डीडी सिंह ने गौशाला में ही डंपिंग ग्राउंड बनाने की कोशिश की थी इसकी भनक गौ रक्षकों को लग गई और उन्होंने इसका विरोध करते हुए आमरण अनशन की प्रशासन को जानकारी दी विधायक गौरी शंकर वर्मा की मध्यस्था से काम को रोक दिया गया भविष्य में होने वाले आमरण अनशन को स्थगित किया गया उसी शिकायत के संबंध में उप जिलाधिकारी रेणु राणा ने मौके पर सभासद ललित अग्रवाल को बुलाया वही अधिशासी अधिकारी डीडी सिंह को भी बुलाया इस बीच डीडी सिंह अपना आपा खो बैठे और एसडीएम के सामने ही कुत्ता कह डाला
पूरा विवरण देखिए इस वीडियो में
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕
डाला आपको बता दे वर्तमान समय में डीडी सिंह के द्वारा पिछले 13 साल में जनपद में नियुक्ति के दौरान करोड़ों रुपए के गोलमाल किए गए जिसकी जांच उच्च स्तर पर शासन के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से कराई जा रही है साथ ही प्रतिदिन प्रादेशिक अखबार दैनिक जागरण अमर उजाला हिंदुस्तान जैसे अखबारों में भ्रष्टाचार से संबंधित समाचार प्रतिदिन आ रहे हैं तमाम जांचें और समाचार पत्रों में खबरों के कारण डीडी सिंह झल्लारहे हैं और अपना आपा खो चुके हैं इस व्यवहार की आम जनमानस में निंदा की जा रही है