94 प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों द्वारा परीछा उत्तीर्ण किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके क्रमांक को बताते हुए कर्तव्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिये गये
 
                देवरिया।
94 प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों द्वारा परीछा उत्तीर्ण किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके क्रमांक को बताते हुए कर्तव्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी

    पुलिस लाइन जनपद देवरिया में दिनांक 03.11.2020 से कुल 94 रिक्रुट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। जहाॅ पर आईटीआई/पीटीआई द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया गया तथा पुलिस संबन्धित विषयों का ज्ञान अनुभवी निरीक्षक तथा उ0नि0 अध्यापकों द्वारा उन्हें दिया गया। छः माह के प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणाधीन 94 आरक्षियों द्वारा इनडोर एवं आउट डोर की परिक्षाओं को उत्तीर्ण किया गया, जिसमें कोई भी रिक्रुट आरक्षी असफल नहीं हुआ। आज दिनांक 27.05.2021 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उत्तीर्ण हुए कुल 94 रिक्रुट आरक्षियों को पुलिस लाइन के प्रेक्षा गृह में संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया तथा उनके द्वारा प्राप्त अंकों को उन्हें बताया गया एवं उनके कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिये गये। अन्तः कक्षीय व बाह्य कक्षीय प्रशिक्षण तथा अन्य प्रश्न पत्रों में अच्छा प्रदर्शन व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रुट आरक्षियों के विवरण क्रमशः है-सर्वांगीण सर्वोत्तम रिक्रुट आरक्षी आदर्श तिवारी, अन्तः कक्षीय प्रशिक्षण में रिक्रुट आरक्षी आशीष राय, बाह्य कक्षीय प्रशिक्षण में आदर्श तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
 
                         
                                 
                                 
                                