शादी के बाद बेटी की खुशी की आस लगाए बैठा था पिता, पर किसे पता था कि दामाद अपनी जरूरत के आगे उसे छोड़ देगा

शादी के बाद बेटी की खुशी की आस लगाए बैठा था पिता, पर किसे पता था कि दामाद अपनी जरूरत के आगे उसे छोड़ देगा।
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
शादी की रश्में पूरी होने के बाद दूल्हे से रख दी लड़की के पिता से अतिरिक्त दहेज की मांग।
मांग पूरी करने में लड़की के पिता ने जताई असमर्थता, पंचायत में भी नही होसका फैसला।
चेन, अंगूठी और बाइक न मिलने पर दूल्हा बारात लेकर गया बापस।
लड़की के पिता ने दूल्हा पक्ष की पुलिस से की शिकायत।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़ेदेवर गांव का मामला।