विकास खंडवार मतगणना केन्द्र निर्धारित मतगणना 2 मई को प्रातः 8 बजे से
 
                विकास खंडवार मतगणना केन्द्र निर्धारित*
मतगणना 2 मई को प्रातः 8 बजे से
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी

 देवरिया  28 अप्रैल। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत मतगणना 2 मई को प्रातः 8 बजे से सभी विकास खंडों में निर्धारित मतगण स्थलों पर होगी, जो मतगणना पूर्ण होने तक जारी रहेगा।
        यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए विकास खंडवार निर्धारित मतगणना केन्द्रो के विवरण में बताया है कि विकास खंड देसही देवरिया का मतगणना स्थल श्री जुगुल किशोर खेतान ब्रह्मदेव तिवारी शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकडी बीर भद्र निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार विकास खंड भाटपाररानी का सेन्ट जेवियर्स स्कूल बरईपार भाटपाररानी, सदर विकास खंड का महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया, सलेमपुर का बापू इंटरमीडिएट कालेज सलेमपुर, भागलपुर का बीजीएम इंटर कालेज भागलपुर, बरहज का बाबा राघवदास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज, बनकटा का ललिता कालेज आफ एजुकेशन अहिरौली बघेल बनकटा, लार का स्वामी देवानंद इंटर कालेज मठलार, बैतालपुर का कार्यालय खण्ड क्षिक्षा अधिकारी औरा चौरी देवरिया,  गौरी बाजार का भगवान दत्त महिला महाविद्यालय ककवल गौरी बाजार, भलुअनी का अभयनंदन शिक्षण संस्थान शिवधरिया भलुअनी, रुद्रपुर का सतासी इंटर कालेज रुद्रपुर, पथरेदवा का महाराणा प्रताप इंटर कालेज पूर्वी पट्टी, रामपुरकारखाना का अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना, भटनी का सुबाष इंटर कालेज भटनी एवं तरकुलवां विकास खंड का मतगणना स्थल शहीद रामचन्द्र इंटरमीडिएट कालेज बसंन्तपुर घंसी बनाया गया है। मतगणना निर्धारित तिथि 2 मई को निर्धारित स्थलो पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी।
 
                         
                                 
                                 
                                