ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से लगी आग, किसानों की बाल बाल बची फसल

उमर्दा कन्नौज
ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से लगी आग, किसानों की बाल बाल बची फसल
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
उमर्दा कस्बे में बंबी के पास रखा ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना लगते लोगों का तांता लग गया l आनन-फानन में लगी आग को बुझाने का कार्य किया गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया l ट्रांसफार्मर के ऊपर गिलहरी आ जाने से आपस में तार गिरने से स्पार्किंग हो गई l जिसने आग का रूप ले लिया l वहीं पास में खड़ी घास पतवार में आग लग गई l आग से धू-धू कर जलने लगी l खेतों के आसपास किसानों ने देखा तो इसकी सूचना तुरंत कस्बे के लोगों को दी गई l गांव के लोग एकत्रित हो गई इसकी सूचना बिजली विभाग को देखकर अवगत कराया l किसानों ने बताया गेहूं की फसल तैयार खड़ी है हादसा बड़ा भी हो सकता था l सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो सकती थी l समय पर जानकारी हो जाने से कई किसानों की कई बीघा फसल जलने से बच गई l